मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जींद में पूजा अर्चना कर खोला निर्जला व्रत

10:49 AM Nov 09, 2024 IST
जींद स्थित हांसी ब्रांच नहर में शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देती महिलाएं। -हप्र

जींद (हप्र)

Advertisement

जींद जिले में शुक्रवार को छठ पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। छठ का व्रत रखने वालों ने हांसी ब्रांच नहर के घाट पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर और पूजा-अर्चना कर निर्जल व्रत का समापन किया। इस मौके पर पूर्वांचल प्रकोष्ठ के संयोजक संतोष कुमार ने बताया कि छठ पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। नरवाना में सिरसा ब्रांच नहर के घाट पर शुक्रवार अल सुबह बाहर से आए पूर्वांचल निवासियों की भीड़ होने लगी थी। इस दौरान श्रद्धालु व्रतियों ने परंपरागत गीतों और श्रद्धा से सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी की है। नहर के घाट पर महिला, बुजुर्ग, युवा व छोटे बच्चे बेहद खुश दिखाई दिए और घाट के पास बच्चों ने खूब आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की।

Advertisement
Advertisement