मॉडल मेकिंग में निकिता, महक अव्वल
इन्द्री, 7 सितंबर (निस)
गांव मटक माजरी स्थित शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग समिति द्वारा मॉडल मेकिंग तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. चंचल रानी व विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। प्रतियोगिताएं वाणिज्य विभाग समिति प्रभारी प्रोफेसर डिंपल के नेतृत्व में की गई। मॉडल मेकिंग में लगभग 36 और प्रश्नोत्तरी में 40 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. रीटा अरोड़ा, प्रो. नरेश, प्रो. शालिनी व प्रो. रजनी ने निभाई। मॉडल मेकिंग में निकिता, महक, हिना व आमना ने प्रथम स्थान, नवनीत व कल्पना ने द्वितीय स्थान जबकि रितिका व अंकित ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रश्नोत्तरी में पायल व लविशा ने प्रथम, प्रिया व मांशु ने द्वितीय तथा सुमित व वंश ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी प्रतियोगी विजेताओं को कार्यकारी प्राचार्य डॉ. राजकुमार ने नकद पुरस्कार तथा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।