निफा ने लगाया शिविर, 26 ने किया रक्तदान
समालखा (निस)
समाजसेवी संस्था ‘निफा’ द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र मे 24 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे समालखा स्थित हिलिंग हार्ट अस्पताल मे रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें 26 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। समालखा ‘निफा’ टीम के प्रधान संदीप शर्मा ने बताया कि रक्तदान शिविर सिविल हॉस्पिटल पानीपत में कार्यरत डॉ. रजत गुप्ता के सान्निध्य में, एचडीएफसी बैंक की समालखा शाखा के सहयोग से लगाया गया। निफा संस्था द्वारा अपनी सिल्वर जुबली के उपलक्ष्य मे पूरे भारत वर्ष मे रक्तदान कैंप लगाए जा रहे हैं और जनता को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शिविर मे एचडीएफसी बैंक समालखा से जितेंदर सिंह व समालखा निफा की महिला विंग इंचार्ज मनिंदर कौर, प्रियंका शर्मा, गर्विता शर्मा, भाग्या शर्मा और देवेंदर पाल सिंह, डॉ. जोगिंदर गाहल्याण, भारत भूषण, लवजीत सिंह, दिलजीत सिंह,आसिफ व रवि मौजूद थे।