Haryana-Loot : राहगीरों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़
पानीपत, 17 दिसंबर (हप्र)
पानीपत की सीआईए टू पुलिस टीम ने हथियार के बल पर राहगीरों से रात के समय मारपीट कर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 9 आरोपियों को सोमवार देर शाम को चौटाला रोड से काबू किया। आरोपी एक स्विफ्ट कार में चौटाला रोड पर सोमवार देर रात को लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से पानीपत जिले की लूट की 5 वारदातों का खुलासा हुआ है। आरोपियों ने पिछले 15 दिनों में एकाएक कर लूट की पांच वारदातों को अंजाम दिया।
डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि सोमवार देर शाम को सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार की टीम गश्त के दौरान जीटी रोड पर मौजूद थी। टीम को सूचना मिली कि चौटाला रोड स्थित सेक्टर 29 कट पर एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में संदिग्ध किस्म के काफी सारे युवक बैठे हैं, जो किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।
पुलिस ने तुरंत मौके पर दबिश देकर कार सवार 9 युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उनकी पहचान जाकिर, सुमित व शुभम निवासी करसिंधु, रवि, विकास, अंकित व सन्नी निवासी खेड़ी खामवती, साहिल व हिमांशु निवासी सफीदो जींद के रूप हुई।
टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने उसी कार में सवार होकर 13 दिसंबर देर रात को नौल्था से भाऊपुर रोड पर ब्राह्मण माजरा नहर पुल पर बाइक सवार दो युवकों से मारपीट कर चाकू के बल पर 1 बाइक, 3400 रुपए व 2 मोबाइल फोन छीनना स्वीकारा। इस वारदात बारे थाना इसराना में विकास निवासी भाऊपुर की शिकायत पर केस दर्ज है। डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने पानीपत में अलग-अलग स्थानों पर लूट की चार अन्य वारदातों को अंजाम देना स्वीकारा।
पूछताछ में खुलासा हुआ गिरोह का सरगना आरोपी जाकिर है। सभी आरोपियों ने शार्टकट तरीके से पैसे कमाने व महंगे कपड़े जूते पहनने का शौक पूरा करने के लिए मिलकर पिछले 15 दिनों में एकाएक कर लूटपाट की इन वारदातों को अंजाम दिया। आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी शुभम, रवि, विकास, अंकित, साहिल व हिमांशु को जेल भेज दिया और तीन आरोपियों जाकिर, सुमित व सन्नी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
Loot-किराये की गाड़ी लेकर करते थे वारदात
डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों की आयु 18 से 20 वर्ष के बीच है। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए लूट की वारदात में किराये की गाड़ी का प्रयोग करते थे। आरोपी शुभम शादी में जाने की बात कहकर किराये की गाड़ी लेकर आता था। सभी आरोपी रात के समय लाठी, डंडों व चाकू से लैस होकर उस कार में सवार होकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे।