कुख्यात बदमाश हिमांशु उर्फ भाउ के घर एनआईए की रेड
रोहतक, 27 सितंबर (निस)
कुख्यात बदमाश हिमांशु उर्फ भाउ के संबंधित स्थानों पर एनआईए की टीम ने रेड की है। इस दौरान टीम ने उसे साथी साहिल के घर को भी खंगाला। साहिल के परिजनों का आरोप है पुलिस जानबूझकर उनके बेटे को फंसा रही है, जबकि उसका भाउ के साथ कोई संबंध नहीं है। अलसुबह करीब पांच बजे एनआईए व स्थानीय पुलिस की टीम गांव रिटौली पहंुची और कुख्यात बदमाश हिमांशु उर्फ भाउ के संबंधित स्थानों पर दबिश दी। करीब 6 घंटे तक पुलिस टीम जांच में जुटी रही। इसके बाद टीम भाउ के साथी साहिल के घर पहंुची और जांच की। बताया जा रहा है कि साहिल भी फरार है और पुलिस उसकी भी तलाश में जुटी है। पिछले दिनों ही पुलिस ने भाउ के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किया था और पुलिस को अंदेशा है कि भाउ विदेश में बैठकर गैंग चला रहा है। साहिल के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की वजह से उनके बेटे को घर छोड़ना पड़ा है। साहिल की दादी शकुंतला ने बताया कि बेटा साहिल एनडीए की तैयारी कर रहा था लेकिन पुलिस के गलत दबाव के कारण वह घर छोड़ने पर मजबूर है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि घर के अंदर बुरी तरह से सामान बिखेर दिया गया।
बताया जा रहा है कि खालिस्तान से संबंध होने के शक में रिटौली गांव के मोस्ट वांटेड हिमांशु उर्फ भाऊ व उसके साथी साहिल के घर छापेमारी की गई।