एनजीओ संचालक, दोस्त को बंधक बनाकर पीटा
रेवाड़ी, 13 अगस्त (हप्र)
जिला के गांव भालखी में एजुकेशन ट्रस्ट एनजीओ चलाने वाले संचालक ने ट्रस्ट के ही एक सहायक पर उसे व उसके दोस्त को बंधक बनाकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
थाना खोल के अंतर्गत कुंड पुलिस चौकी को दी शिकायत में जिला के गांव बोहतवास भोंदू के नीरज कुमार ने बताया कि वह एक एजुकेशनल ट्रस्ट चलाता है, जिसमें गांव भालखी का रजनीकांत सहायक के रूप में काम करता है। 12 अगस्त को रजनीकांत ने फोन कर उसे भालखी अपने घर बुलाया। जब वह अपने दोस्त रिंकू के साथ उसके घर पहुंचा तो बैठक में रजनीकांत के साथ उसके दो साथी भी बैठे हुए थे, जो नशे में थे। जैसे वह और रिंकू बैठक में घुसे, रजनीकांत ने दरवाजा बंद कर लिया और धमकी देते हुए पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने हमें उनके चंगुल से बचाया।
नीरज कुमार का आरोप है कि उसका अपनी पत्नी के साथ मनमुटाव चल रहा है। उसे शक है कि उसकी पत्नी के कहने पर ही रजनीकांत ने उसके साथ मारपीट की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।