मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नवनिर्वाचित विधायक अत्री ने तैयार किया उचाना के विकास का रोडमैप

10:44 AM Oct 15, 2024 IST

उचाना (जींद), 14 अक्तूबर (हप्र)
उचाना के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक देवेंद्र चतुर्भुज अत्री ने उचाना के विकास को लेकर खाका तैयार किया है। हर खेत को नहरी पानी, युवाओं को रोजगार देने सहित विभिन्न पांच प्रमुख काम उनकी प्राथमिकता रहेंगे। उचाना के विकास को लेकर अपना विजन बताते हुए देवेंद्र अत्री ने कहा कि सबसे पहला काम नहरी पानी को लेकर होगा। टेल तक नहरी पानी पहुंचे। ढाकल कोठी से रजबाहा लाने की जो मांग किसान करते आ रहे हैं, उसे पूरा करवाएंगे। युवाओं को रोजगार मिले, इसको लेकर यहां पर उद्योग लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि उचाना के हर गांव में पीने का स्वच्छ पानी मुहैया करवाने पर जोर देंगे। चुनाव के दौरान सामने आया था कि पीने के पानी की किल्लत उचाना हलके के विभिन्न गांवों में है। साफ-स्वच्छ पानी सबसे पहले किए जाने वाले कामों में शामिल होगा। पीएम नरेंद्र मोदी की हर घर नल से जल योजना को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement