श्याम मंदिर में संकीर्तन, भंडारे से नववर्ष का आगाज
बरवाला (निस)
नव वर्ष के आगमन पर श्रीश्याम मंदिर में संकीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया। प्रवक्ता अनूप गोयल ने बताया कि मंदिर को गुब्बारों, फूलों व सुंदर लाइटिंग से सजाया गया। बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार कोलकाता से आए फूलों से किया गया। कलाकार बेबी खुशबू मेहंदीपुर बालाजी, बरवाला से गायक जेपी ने बाबा श्याम का गुणगान किया। मंदिर के सेवक मोनू शर्मा व अनूप गोयल की जोड़ी ने भजनों के माध्यम से खूब समां बांधा। यह कार्यक्रम मंदिर के आचार्य योगेश शर्मा के सानिध्य में किया गया। भंडारे व संकीर्तन में सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमियों ने बाबा श्याम के दर्शन किए। मंच संचालन अनूप गोयल ने किया। इस अवसर पर प्रधान रोशन घनघस, विनोद मित्तल, अनूप गोयल, योगेश शर्मा, सतपाल वर्मा, आशु आनंद, नत्थू राम दलाल, नवीन गुप्ता, मोनू शर्मा, राजमल सेन, नरेश गर्ग, कमल गोयल, बजरंग जैन, ओम प्रकाश रहेजा, ब्रह्मदत्त शर्मा, मदन गर्ग, सुंदर संदलाना, हरीश कथूरिया, वेद कटारिया आदि मंदिर के सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।