महिला सशक्तीकरण से होगी परिवार व समाज की मजबूती : हरविंद्र कल्याण
घरौंडा, 4 जनवरी (निस)
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने शनिवार को हलके के 9 गांवों का धन्यवाद दौरा किया और लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके निपटारे के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि मातृ शक्ति जितनी सशक्त और सक्रिय होगी, समाज व परिवार उतना ही मजबूत होगा। देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका रहेगी। हरविंद्र कल्याण ने शनिवार को अभिनंदन एवं जन समस्या सुनवाई कार्यक्रम के तहत गांव पिंगली, घोगड़ीपुर, भूसली, समालखा, बीजना, रसीन, हसनपुर, झींवरहेड़ी और खरकाली का दौरा किया और विधानसभा चुनाव में तीसरी बार विजयी बनाने पर लोगों का आभार जताया। हरविंद्र कल्याण ने गांव भूसली में स्वयं सहायता समूह के नये भवन का उदघाटन किया। इसी गांव में इंद्रा कालोनी में पीडब्ल्यूडी सड़क से गांव के अंदर तक बनने वाली गली के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। हरविंद्र कल्याण ने पिंगली को प्रगतिशील गांव बताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी तरक्की की सोच को बरकरार रखते हुये आगे बढ़ें।