For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नौ शहरों में विकसित किए जाएंगे नये सेक्टर

08:42 AM Feb 22, 2024 IST
नौ शहरों में विकसित किए जाएंगे नये सेक्टर
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 21 फरवरी
प्रदेश के नौ शहरों के लोगों के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। सरकार इन शहरों में नये रिहायशी सेक्टर विकसित करेगी। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा इन सेक्टरों को विकसित किया जाएगा। सरकार ने फरीदाबाद, रेवाड़ी, हिसार, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, जगाधरी, पानीपत, रोहतक और सोनीपत में सेक्टर विकसित करने का निर्णय लिया है।
इंद्री से भाजपा विधायक रामकुमार कश्यप के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को विधानसभा में इसका खुलासा किया। सरकार द्वारा फरीदाबाद में कुल पांच सेक्टर विकसित किए जाएंगे। इनमें सेक्टर - 75, 76, 77, 78 और 80 शामिल होंगे। रेवाड़ी में कुल तीन सेक्टर विकसित होंगे। इनमें सेक्टर -7 (भाग) तथा सेक्टर 20 और 24 (भाग) होंगे। रोहतक में सेक्टर-18/18ए (ट्रांसपोर्ट नगर), सेक्टर 21 तथा 21ए विकसित होंगे। इसी तरह हिसार में सेक्टर-1 (पार्ट-।।), फतेहाबाद में सेक्टर 9पी, कुरुक्षेत्र में सेक्टर-28, जगाधरी में सेक्टर-23, पानीपत में सेक्टर-19 तथा सोनीपत में सेक्टर-6 स्थापित किया जाएगा। यहां बता दें कि प्रदेश में पिछले कई बरसों से एचएसवीपी का कोई नया सेक्टर विकसित नहीं हुआ है। प्रदेशभर के विभिन्न शहरों में विकसित किए गए सेक्टरों में प्लॉटों का आवंटन ड्रा की बजाय अब ई-ऑक्शन के माध्यम से किया जा रहा है। नये सेक्टरों में भी ड्रा सिस्टम होगा या नहीं, इसका खुलासा सरकार ने नहीं किया है

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×