न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल ने जीती रनरअप ट्रॉफी
यमुनानगर, 27 नवंबर (हप्र)
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल, यमुनानगर ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के साथ ही न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल को इन प्रतियोगिताओं में उपविजेता स्कूल का खिताब प्राप्त हुआ। इस समारोह में मुख्य अतिथि पीयूष गुप्ता सीटीएम व वशिष्ट अतिथि जिला रेडक्रॉसस के सचिव रणदीप सिंह ने छात्रों को पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिताएं चार ग्रुप में आयोजित की गई थीं। क्विज प्रतियोगिता में भविष, याशिका, शगुन और वरिंदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रमनप्रीत सिंह और सिद्धार्थ चंडोल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंग्लिश हैंडराइटिंग प्रतियोगिता में श्रेया ने प्रथम स्थान और प्रभजीत कौर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। बेस्ट ड्रामेबाज़ प्रतियोगिता में श्री ओम ने प्रथम स्थान और तनीष्क ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सोलो डांस प्रतियोगिता में जेसमीन कौर ने प्रथम, उमंग ने द्वितीय स्थान और वंशिका को सांत्वना पुरस्कार मिला। डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में गगनप्रीत सिंह ने दूसरा स्थान और अदिति जुयाल को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। ग्रुप सांग प्रतियोगिता में सिमरन, प्रगति शर्मा, प्रगति विश्वकर्मा, जाह्नवी सिंघल, सिमरनप्रीत कौर, जीविका सिन्हा, सांची, सरबजीत कौर और कार्तिक की टीम ने पुरस्कार जीता। साथ ही दूसरे ग्रुप में ग्रुप सांग प्रतियोगिता में कनिका, तनिष्का, दिव्या, याशिका, नंदिता, प्रतिभा, वंशिका सैनी, कनिष्का, विशांकी और सुखमीत कौर की टीम को भी पुरस्कार मिला। रंगोली प्रतियोगिता में आदित्य कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रकृति शर्मा, दृष्टि, जसमीन ओबेरॉय और सोनालिका को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। सोलो डांस और सोलो सॉन्ग: एलीना और वैष्णवी ने सांत्वना पुरस्कार जीते। पुरस्कार विजेता छात्रों का स्कूल प्रांगण में एक विशेष असेंबली में स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. बिंदु शर्मा ने सभी छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी। स्कूल के चेयरमैन जीएस शर्मा ने भी छात्रों को बधाई देते हुए कहा, 'हमारे छात्र लगातार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।