For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नयी कार्यकारिणी ने शपथ ली

10:29 AM Jan 01, 2024 IST
नयी कार्यकारिणी ने शपथ ली
उकलाना में रोटरी क्लब द्वारा इंस्टालेशन सेरमेनी कार्यक्रम में नयी कार्यकारिणी शपथ लेते हुए। -निस
Advertisement

उकलाना मंडी (निस)

रोटरी क्लब उकलाना द्वारा इंस्टालेशन सेरमेनी का कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें नयी कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस सेरमेनी में डिस्ट्रिक गर्वनर घनश्याम कांसल, डिस्ट्रिक सेक्रेटरी भूपेंद्र सिंह ने शपथ दिलाई। इस मौके पर विजय गर्ग को प्रधान, सज्जन सोनी को सचिव व कोषाध्यक्ष के रूप में सविंद्र सिंह ने शपथ ली। रोटरी क्लब व रोट्रेक्ट क्लब उकलाना द्वारा 14 जनवरी को जरूरतमंद कन्याओं का मकर संक्रांति के अवसर पर सामूहिक विवाह करवाया जाएगा। इस मौके पर मोहन लाल सिंघल व सुनीता सिंघल व अध्यक्षता संजीव कुमार त्यागी कार्यकारी अभियंता करेंगे। इस मौके पर विजेंद्र गर्ग, सुगन गोयल, देवीलाल धामू, महेंद्र सोनी, राकेश मंडा, बजरंग सोनी, नवीन बंसल, सतपाल मित्तल, नीटू सोनी, श्याम भाटिया, सुरेश भाटिया सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×