राइस ब्रान डीलर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी गठित
मोगा, 28 मार्च (निस)
राइस ब्रान डीलर्स एसोसिएशन की मीटिंग गोल्ड कोस्ट क्लब में संपन्न हुई। इस बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से संस्था की नई कार्यकारिणी का गठन किया। इसके तहत जगदीश मित्तल, डा. परशुराम सिंह, राजेश अग्रवाल सरप्रस्त, मोहन लाल गोयल चेयरमैन, राकेश सितारा मुख्य सलाहकार, प्रेम जिंदल अध्यक्ष, रमन बब्बर मुख्य सचिव, दिनेश जिंदल कैशियर, प्रदीप काका वाइस चेयरमैन, कृष्ण तायल सीनियर उपाध्यक्ष बनाए गए।
7 सितंबर को पुरानी दाना मंडी में 28वें विशाल भगवती जागरण के लिए जागरण संयोजक भी चुने गये। इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि भगवती मां का वार्षिक जागरण बड़ी धूमधाम और श्रद्धा से 7 सितंबर को पुरानी दाना मंडी में आयोजित होगा। जागरण में प्रसिद्ध भजन गायक एवं पंजाबी फिल्म कलाकार रोशन प्रिंस, नरेन्द्र चंचल के शिष्य वरुण मदान भगवती मां की आराधना करेंगें।