टैगोर ग्लोबल स्कूल में मनाया मातृ दिवस
समराला (निस)
टैगोर ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को डायरेक्टर बालकृष्ण अनेजा तथा स्वाति अनेजा की अध्यक्षता में ‘मातृ दिवस’ मनाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान प्रेप से लेकर कक्षा दो तक के विद्यार्थियों की माताओं को विशेष रूप से इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि स्वाति अनेजा, मुख्याध्यापक मनोज कुमार तथा समन्वयक दविंदर कौर ने किया। इस मौके पर विद्यालय के छात्रों ने नृत्य, गीत- गायन, कविताएं आदि गतिविधियों की शानदार प्रस्तुति पेश कर सभी माताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम में भाग लेने आए विद्यार्थियों की माताओं ने रैंप वॉक, एकल नृत्य, मास्टरशेफ और विभिन्न संगीत प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में एकल वर्ग के लिए अंकिता बनर्जी, मेघा और जितिंदर कौर ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह रैंप वॉक वर्ग में पहला स्थान हरविंदर कौर, राजवीर कौर, मनप्रीत कौर, दूसरा स्थान रमनदीप कौर, कोमल वर्मा, अनु वर्मा, जानवी और तीसरा स्थान भूपिंदर कौर, हरमनजीत कौर, रमनजीत कौर ने हासिल किया। मास्टरशेफ श्रेणी में पहला स्थान कमलजीत कौर, प्रिया अग्रवाल, दूसरा स्थान मनदीप कौर, गीता बवेजा और तीसरा स्थान रसपिंदर कौर, हरमनजीत कौर को मिला।