मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हर क्षेत्र में विकास के नये आयाम किये जाएंगे स्थापित : राव बहादुर

11:57 AM May 20, 2024 IST
अटेली कस्बे में रविवार को जजपा प्रत्याशी राव बहादुर सिंह चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए। -निस

मंडी अटेली, 19 मई (निस)
जजपा के भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राव बहादुर सिंह ने रविवार को अटेली कस्बे में रोड शो किया। इसमें जिला अध्यक्ष समेत पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। टीलू सरपंच व पार्टी के वरिष्ठ युवा नेता बेदू राता ने अटेली क्षेत्र में रोड शो की कमान संभाली। राव बहादुर सिंह ने अटेली कस्बे के पुराने अड्डे पर अपने संबोधन में कहा कि दक्षिणी हरियाणा में शिक्षा के बल पर युवाओं को बड़े-बड़े ओहदों पर पहुंचा कर उसकी शिक्षा संस्था ने कामयाब किया, सांसद बनने पर हर क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित किये जाएंगे।
आज से 20 से 25 साल पहले महेंद्रगढ़-भिवानी क्षेत्र रेतीले टीबों के रूप में अपनी पहचान रखता था। लेकिन यदुवंशी शिक्षण संस्थान ने क्षेत्र में डाक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, प्रोफेसर आदि शीर्ष पदों पर पहुंच कर राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य कर रहे हैं। क्षेत्र के लोग देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजने का कार्य करेंगे तो सांसद के रूप में इलाके की मांग को प्रमुखता से उठा कर उनका निदान किया जाएगा। वर्तमान सांसद भाजपा के नकली राष्ट्रवाद, पुलवामा कांड, अच्छे दिनों के जुमलों से दो बार सांसद बने लेकिन 10 साल में उन्होंने क्षेत्र में दर्शन नहीं दिये। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी ने प्रॉपर्टी डीलर व व्यापारी के रूप में अपनी पहचान बना रखी है। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा का चुनाव धर्म व अधर्म का है, भाजपा उम्मीदवार तो कभी क्षेत्र की जनता के बीच वोट के लिए पिछले 10 साल में नहीं आए वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पैराशूट से उतारा गया है। इस मौके कंवर सिंह कलवाड़ी, सुरेश शास्त्री, युद्धवीर पालड़ी, एससी सैल प्रधान महेंद्र खन्ना, टीलू यादव, डॉ. राजकुमार, प्रेम शर्मा, सुविधा शास्त्री, कर्मबीर रामपुरा, मुकेश एडवोकेट, विष्णु डाबड़, बेदूराता, राव अभिमन्यु, थावर सिंह, सुविधा शास्त्री मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement