नेशनल कबड्डी में गोल्ड जीतने पर नेहा का जोरदार स्वागत
कैथल, 16 दिसंबर (हप्र)
नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर गांव व जिले का नाम रोशन करने वाली गांव पाई की नेहा ढुल का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। प्रतियोगिता महाराष्ट्र के अमरावती में हुई थी। सोमवार को नेहा ढुल के गांव पहुंचने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो वे अपने बाइक, गाड़ी व ट्रैक्टर लेकर साथ लगते गांव भाणा में पहुंचे। भाणा के स्टेडियम में नेहा का नोटों व फूलों की मालाओं से स्वागत किया गया। महिलाओं ने पारंपरिक गीतों के साथ नेहा का मान बढ़ाया। भाणा से रोड शो के साथ खिलाड़ी नेहा को लेकर ग्रामीण पाई के सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे जहां प्रिंसिपल रामपाल ढुल, एमडी राजेंद्र कुमार, प्रबंधक समिति सदस्य शमशेर ने उन्हें ट्राफी, शॉल व नगद इनाम देकर पुरस्कृत किया। किसान परिवार में जन्मी 13 वर्षीय नेहा गांव के ही सरस्वती स्कूल में 8वीं कक्षा की छात्रा है। नेहा ने कहा कि उसका सपना देश के लिए खेलना है। इसके लिए वे कोच बलदेव के मार्गदर्शन में लगातार मेहनत कर रही है। नेहा के पिता सुरेंद्र ढुल ने कहा कि बेटी ने थोड़े समय में ही इतनी बड़ी उपलब्धी हासिल कर सिर गर्व ऊंचा कर दिया है। मां रेखा ने भी बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।