‘वकीलों के सहयोग से जल्द हो रहा केसों का निपटारा’
कैथल, 2 जनवरी (हप्र)
जिला बार एसोसिएशन की ओर से बृहस्पतिवार को बार रूम में नव वर्ष के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेशन जज रितु वाईके बहल ने की। कार्यक्रम में एडीजे नंदिता कौशिक, अनूपामिश मोदी, अमित गर्ग, विवेक यादव, एसीजेएम अमनइंद्र सिंह, सीजेएम विनोद कुमार, सीजेएम लीगल ऐड मैडम ऋतु, एसीजेएसडी रेखा चौधरी, सिविल जज संदीप कौर, अंकिता महाजन, जसमीत कौर, प्रिंस कुमार, तुषार शर्मा भी उपस्थित रहे। सबसे पहले जिला बार एसोसिएशन के प्रधान बलजिंदर सिंह मलिक, उप प्रधान विनीत गर्ग, सचिव गौरव वधवा, सह सचिव सुमन ठाकुर और कोषाध्यक्ष इंद्रजीत माटा ने जजों का स्वागत किया। बलजिंदर सिंह मलिक ने सभी को नव वर्ष की शुभ कामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि वे यहां के ज्यूडिशल ऑफिसर्ज से बहुत प्रभावित हैं। सब के कामकाज का तरीका अनोखा व बेहतरीन है। वे पहले की तरह हमेशा बेंच के साथ तालमेल बनाकर रखेंगे। सेशन जज रितु वाईके बहल ने वकीलों को नए वर्ष पर शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि उन्हें कैथल की बार बहुत पसंद आई है।