For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

फसल उठान में ढील पर नपेंगे लापरवाह अधिकारी

08:48 AM Apr 17, 2024 IST
फसल उठान में ढील पर नपेंगे लापरवाह अधिकारी
हांसी अनाज मंडी में मंगलवार को फसल खरीद प्रबंधों का जायजा लेते उपायुक्त प्रदीप दहिया।-हप्र
Advertisement

हिसार, 16 अप्रैल (हप्र)
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने मंगलवार को हांसी तथा नारनौंद अनाज मंडियों का दौरा कर फसल खरीद प्रबंध का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि मंडियों में फसल खरीद के उपरांत उठान कार्यों में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने आढ़तियों और किसानों से भी फसल खरीद और मंडियों की व्यवस्थाओं के बारे में प्रतिक्रियाएं लीं। उपायुक्त ने अनाज मंडियों में किसानों को उपलब्ध करवाए जाने वाली पानी, लाइटिंग, बारदाना, तिरपाल व अन्य तमाम सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अनाज मंडियों में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने गोदामों में अनलोडिंग के स्टाफ कर्मी बढ़ाने और सरसों का उठान कार्य भी शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने लिफ्टिंग व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और इसके लिए पर्याप्त वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अब तक 65181 मीट्रिक टन फसल की खरीद : पिछले साल जिले की सभी अनाज मंडियों में कुल 422057 मीट्रिक टन फसल की खरीद गई थी। इस साल अब तक 65181 मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है। इसमें खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 21434 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 33177 मीट्रिक टन तथा हरियाणा वेयरहाउस कॉरपोरेशन द्वारा 10570 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

फोटो नंबर: 16एचआईएस04
फोटो कैप्शन:

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×