For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सिंचाई विभाग की लापरवाही, माइनर मेें छोड़ा क्षमता से अधिक पानी

06:03 AM Dec 29, 2024 IST
सिंचाई विभाग की लापरवाही  माइनर मेें छोड़ा क्षमता से अधिक पानी
Advertisement

चरखी दादरी, 28 दिसंबर (हप्र)
सिंचाई विभाग की लापरवाही से असावरी माइनर में क्षमता से अधिक पानी छोड़ दिया गया। जिससे गांव मैहड़ा व असावरी के बीच माइनर टूटने से कई एकड़ में फसलें जलमग्न हो गई। इस दौरान गेहूं, सरसों व सब्जी की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और माइनर को ठीक करवाने का काम शुरू करवाया गया। गांव मैहड़ा के ग्रामीण विनोद, मंजीत आदि ने बताया कि असावरी माइनर टूटने से दोनों गांवों के कई एकड़ खेतों में पानी भर गया। बैड बनाकर लगाई गई सब्जी में पानी के बहाव से कटाव व जलभराव होने के कारण फसलें मिट्‌टी में दब गई हैं। किसानों ने कहा कि उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से नुकसान की भरपाई की मांग की है। सिंचाई विभाग के एसडीओ सूरजभान व जेई मौके पर पहुंचे और माइनर का ठीक करने का कार्य शुरू कराया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement