मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में हो नीट घोटाले की जांच

10:51 AM Jun 08, 2024 IST
Advertisement

फतेहाबाद, 7 जून (हप्र)
मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) में गड़बड़ी को लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ. विनीत पुनिया ने इसे घोटाला बताया और इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में कराने की मांग की है।
विनीत पुनिया ने कहा कि नीट परीक्षा में सफल होने के लिए देश के लाखों छात्र कड़ा परिश्रम करते हैं। प्रदेश से भी हर वर्ष हजारों छात्र नीट की परीक्षा देते हैं। इस वर्ष परीक्षा में पहले पेपर लीक होने का समाचार आया, जिसे दबा दिया गया। अब नीट के परीक्षार्थियों ने छात्रों के अंक बढ़ाए जाने के आरोप लगाए हैं। छात्रों का कहना है कि इस बार रिकॉर्ड 67 परीक्षार्थियों ने टॉप रैंक हासिल की और इनमें से छह अभ्यर्थी तो एक ही परीक्षा केंद्र से बताए जा रहे हैं। डॉ. पुनिया ने कहा, नीट के परिणाम पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। एक साथ 67 टॉपर छात्रों को 720 में से 720 अंक कैसे आए, जिसमें से आठ छात्रों ने एक ही परीक्षा सेंटर में परीक्षा दी। हर सवाल चार नंबर का था, फिर छात्रों के 718-719 नंबर कैसे आए। यह बड़े गड़बड़झाले की तरफ इशारा करता है। उन्होंने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सफ़ाई को बेहद सतही और ग़ैर भरोसेमंद बताया है। पुनिया ने कहा कि इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच जरूरी है, ताकि लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो पाए। छात्रों का इस परिक्षा की शुचिता में विश्वास बहाली बेहद ज़रूरी है, जो निष्पक्ष और पारदर्शी जांच से ही संभव है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement