मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो नीट परीक्षा घोटाले की जांच

08:58 AM Jun 20, 2024 IST
Advertisement

महेंद्रगढ़, 19 जून (हप्र)
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ़ मनीष यादव ने पार्टी कार्यालय में बुधवार को प्रेस के नाम एक बयान में कहा कि नीट के रिजल्ट में गड़बड़ी ने देश के लाखों विद्यार्थियों का भरोसा तोड़ दिया है। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में नीट परीक्षा में हुए घोटाले की जांच कराई जाए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। डॉ़ मनीष यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा पर भी सवालिया निशान लग गए हैं। लाखों बच्चे और अभिभावक मानसिक तनाव में हैं। 1583 बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए। 24 लाख बच्चों के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिला शिक्षा हब के रूप में जाना जाता है, देश ही नहीं विदेश में भी महेंद्रगढ़ शिक्षा के नाम से प्रसिद्ध है। इसी जिले से हजारों बच्चे व अभिभावक रिजल्ट को लेकर बड़ी दुविधा में है। एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन पाने के लिए 12वीं के विद्यार्थी प्री-मेडिकल नीट एग्जाम देते हैं। नीट की परीक्षा देश के प्रतिष्ठित परीक्षाओं में गिना जाता है। इससे पहले कभी ऐसा नहीं सुना गया कि पैसे देकर पीएमटी एग्जाम में अच्छे नंबर ला सकते हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार गुजरात के गोधरा, बिहार के पटना और उत्तर प्रदेश से परीक्षा में बड़े घोटाले की खबर आ रही है। उन्होंने कहा कि नीट के परिणाम 14 जून को आने थे, लेकिन इसे दस दिन पहले यानि 4 जून को ही जारी कर दिया गया, ताकि मीडिया चुनावी नतीजों में लगी रहे और भाजपा के पेपर लीक की चर्चा न हो।

Advertisement
Advertisement
Advertisement