For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रोटरी सेंट्रल डायनेमिक वूमेंस क्लब की चार्टर प्रधान बनी नीरजा खन्ना

10:00 AM Jun 27, 2024 IST
रोटरी सेंट्रल डायनेमिक वूमेंस क्लब की चार्टर प्रधान बनी नीरजा खन्ना
हिसार में बुधवार को रोटरी सेंट्रल हिसार डायनामिक वूमेन क्लब की बैठक में उपस्थित महिलाएं। -हप्र
Advertisement

हिसार, 26 जून (हप्र)
रोटरी सेंट्रल हिसार द्वारा प्रायोजित महिलाओं का रोटरी सेंट्रल हिसार डायनामिक वूमेन क्लब का गठन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में किया गया जिसमें दोनों क्लबों के लगभग सभी सदस्य उपस्थित रहे। डिस्ट्रिक्ट 3090 के गवर्नर रोटेरियन घनश्याम कंसल एवं रोटेरियन कोमल कंसल स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि तथा गेस्ट ऑफ ऑनर रोटरी सेंट्रल हिसार के चार्टर प्रधान रोटेरियन हरीश रहेजा, प्रधान रोटेरियन राकेश महता और सचिव रोटेरियन विनोद आहूजा थे। मुख्य अतिथि गवर्नर रो. घनश्याम कंसल ने नवगठित क्लब की चार्टर प्रधान रो. नीरजा खन्ना को चार्टर पत्र सौंपा। क्लब की ओर से रो. संगीता कत्याल को सचिव और रो. कृष्णा खेड़ा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। अन्य पदाधिकारियों में रो. अंजू ठकराल को चेयर मेंबरशिप व रो. मनीषा महता को चेयर फाउंडेशन नियुक्त किया गया। आयोजन का मंच संचालन पूर्व प्रधान रो. रवि महता ने अति कुशलता पूर्वक किया।
आयोजन में रो. उषा रहेजा, रो. मीनू मलिक, रो. सुनीता महतानी, रो. नीना खुराना, रो. रेनू आहूजा, रो. गीतांजलि मेहता, रो. अर्चना ठकराल, रो. सीमा रहेजा, रो. शिल्पा उथरा, रो. कृष्णा चावला, रो. ऊषा जुनेजा, रो. अनु शर्मा, रो. अमिता साहनी, रो. किरन मेहता, रो. उर्मिल महता, रो. वंदना गोयल व रो. वीना ग्रोवर भी उपस्थित रही।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×