For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सीआरएसयू जींद में सुविधाओं की दरकार, किसान छात्र संगठन ने सौंपा ज्ञापन

06:52 AM Jul 24, 2024 IST
सीआरएसयू जींद में सुविधाओं की दरकार  किसान छात्र संगठन ने  सौंपा ज्ञापन
Advertisement

जींद(जुलाना), 23 जुलाई (हप्र)
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय(सीआरएसयू) जींद में विद्यार्थियों को सुविधाओं की भारी दरकार है।
छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर मंगलवार को किसान छात्र एकता संगठन ने वीसी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधन की गुहार लगाई। संगठन के उपप्रधान अभिषेक जुलाना ने बताया कि विश्वविद्यालय में नये विद्यार्थी दाखिला लेना चाहते हैं,इसएिल जल्द से जल्द पोर्टल खोल दिया जाए,सभी विभागों की सीट बढ़ा कर नोटिस जारी किया जाये,ओपन काउंसलिंग एक दो दिन के अंदर करवाई जाये ताकि जो नए विद्यार्थी हैं ,उनकी कक्षाएं भी दाखिला ले चुके विधार्थियो के साथ लग सकें। एससी व बीसी वर्ग के विद्यार्थियों की अब तक छात्रवृत्ति के पैसे भी नहीं आए हैं, उन्हें डीएमसी और डिग्री लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वीसी से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द उनके पैसे खाते में डालने का काम करवाया जाए। विश्वविद्यालय में के नये विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय में ही वोटर कार्ड बनवाया जाए, इस बार विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्यां बहुत ज्यादा बढ़ी है,इसलिए पुस्तकालय के रीडिंग रूम में काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि सभी विद्यार्थी भी आराम से बैठकर पढ़ सके। छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन विश्वविद्यालय में ही ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट सेवा उपलब्ध कराई जाए ताकि विद्यार्थियों को बाहर जेब खर्च न करना पड़े। कुछ लैब और अखबार पढऩे वाले कमरों में एसी बार बार खराब हो रहा है,उसे जल्द ठीक करवाया जाए। इस मौके पर विकास शादीपुरा, वेदपाल पाथरी, राम अवतार,अमन रिटोली, अमित नरवाना, राहुल, अरविन्द मुंडे, नवीन,अभिषेक सफीदों, मोहित मोर, आकाश आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×