मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

घोषणा-पत्र की बदौलत देश में 400 सीटें जीतेगा एनडीए : धर्मबीर सिंह

09:29 AM Apr 17, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव पातुवास में मंगलवार को भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद धर्मबीर सिंह का स्वागत करते उमेद पातुवास। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 16 अप्रैल (हप्र)
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से निवर्तमान सांसद एवं भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार धर्मबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी एवं घोषणा पत्र की बदौलत देश में एनडीए 400 सीटें जीतेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट को पहले से ज्यादा मार्जन से जीतेगी। वे समाजसेवी उमेद पातुवास द्वारा भाजपा में शामिल होने के अवसर पर गांव पातुवास स्थित फार्म हाउस पर कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। उमेद पातुवास के शक्ति प्रदर्शन के दौरान पहुंचे लोगों ने सांसद धर्मबीर को तीसरी बाद जीताने का संकल्प भी लिया। सांसद धर्मबीर ने कहा कि पार्टी ने देशभर में 400 सीटें जीतने की योजना बनाई है, उसी कड़ी में हरियाणा को नया मुख्यमंत्री देते हुए जजपा से नाता तोड़ा है। भाजपा अपने दम पर हरियाणा में लोकसभा का चुनाव लड़ते हुए 2019 से बेहतर रिजल्ट देगी। जिस तरह से मोदी की गारंटी व भाजपा का घोषणा पत्र है, निश्चित तौर पर भाजपा देश में 400 सीटें जीतेगी। भाजपा नेता उमेद पातुवास ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत वे राजनीति में आए और भाजपा में शामिल होने के बाद कार्यकर्ताओं ने उनका मान-सम्मान बढ़ा दिया है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से सांसद धर्मबीर सिंह को तीसरी बार सांसद बनाने का संकल्प दिलाते हुए फील्ड में उतरकर मेहनत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डा. किरण कलकल, जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास, जिला पार्षद अशोक कादमा, सुनील इंजीनियर हड़ोदी, सुभाष लाडावास, राजबाला श्योरान, सुधीर चांदवास, पूर्व सरपंच सीताराम शर्मा, धर्मसेना अध्यक्ष बलवान आर्य, छात्र नेता विजय मोटू, राजरानी सांगवान, सरपंच शमशेर पंचगांव, रमेश सरपंच काकड़ोली, पूर्व सरपंच राजीव रामनगर, नवीन काकड़ोली, पूर्व सरपंच बल्लू चिड़िया, आशीष डाडमा, पूर्व सरपंच मनदीप ढाणी फोगाट, अनिल बेरला, आशीष राणा, अनिल बेरला, अमरजीत खेड़ी, भल्लेराम पहलवान, भूपेंद्र सरपंच, गुणपाल सरपंच पातुवास, योगेश राणा, फलेराम महराणा, रामधन सोलंकी, नवीन काकड़ोली, सोनू गौतम, सरजीत सरपंच सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement