मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनसीसी कैडेट्स ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से साझा किये अनुभव

10:32 AM Jun 03, 2024 IST
जगाधरी वृद्धाश्रम में रविवार को बुजुर्गों को भोजन करवाते एनसीसी कैडेट्स। -निस

जगाधरी, 2 जून (निस)
14 हरियाणा बटालियन एनसीसी की ओर से कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जरनैल सिंह व एडम ऑफिसर कर्नल संदीप शर्मा के मार्गदर्शन व निर्देशन में चल रहे दस दिवसीय समर कम्बाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप में कैडेट्स का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए बटालियन के एसएम सूबेदार मेजर शहनाज हुसैन ने बताया कि कैडेट्स को प्रतिदिन गेस्ट लैक्चर में विभिन्न विषयों के माध्यम से समाज के साथ जुड़े रहने को प्रेरित किया जाता है।
रविवार को एनसीसी की ओर से कमांडिग ऑफिसर के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने जगाधरी स्थित वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्गों से उनके अनुभव जाने व इन्हें भोजन कराया। बुजुर्गों से वार्तालाप कर उनके हृदय के भावों को समझने का प्रयास किया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम संचालन समिति के प्रमुख ट्रस्टी देवेन्द्र चावला, एनसीसी ऑफिसर डा. उमेश प्रताप वत्स, राजेन्द्र सांगवान, सूबेदार नारायण सिंह, हवलदार अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement