For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक्सीडेंटल नहीं, परमानेंट सीएम हैं नायब सैनी

07:37 AM Nov 04, 2024 IST
एक्सीडेंटल नहीं  परमानेंट सीएम हैं नायब सैनी
चरखी दादरी में रविवार को पंचायत, खनन मंत्री व विधायक सुनील सांगवान और उमेद पातुवास को सम्मानित करते एसोसिएशन पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 3 नवंबर (हप्र)
पंचायत व खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक्सीडेंटल नहीं बल्कि परमानेंट सीएम हैं। यही कारण है कि गुजरात की तर्ज पर हरियाणा में भी 25 साल तक भाजपा सरकार बनाएगी। मुख्यमंत्री व भाजपा द्वारा हर वर्ग का सम्मान किया है, वहीं कांग्रेस अपनी हार के चलते दुष्प्रचार कर रही है। उन्होंने कहा कि पहली बार हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस का कोई विपक्ष का नेता नहीं था। हरियाणा में कांग्रेस पार्टी हाशिये पर पहुंच गई है और अगला चुनाव भी भाजपा ही जीतेगी।
मंत्री कृष्णलाल पंवार रविवार को दादरी में हरियाणा कबड्‌डी एमेच्योर एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान एसोसिएशन के महासचिव कुलदीप दलाल की अगुवाई में मंत्री के साथ-साथ दादरी विधायक सुनील सांगवान व बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डा. किरण कलकल, तेजस्वी गहलौत, बक्शीराम सैनी, संदीप फोगाट, चेतन जोशी, नसीब राणा, सुरजीत नरवाल व प्रियंका पिलानियां इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement

अवैध माइनिंग पर नकेल कसेगी सरकार

मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हरियाणा में अवैध माइनिंग पर सरकार द्वारा नकेल कसी जाएगी और अवैध माइनिंग नहीं होने दी जायेगी। माइनिंग को लेकर सरकार गंभीर है और अधिकारियों से मीटिंग कर पूरी जानकारी लेकर आगामी कार्रवाई करेंगे। कांग्रेस राज व भाजपा सरकार के दौरान माइनिंग से आने वाले राजस्व का भी आंकलन किया जाएगा और आंकलन के बाद बड़ी कार्रवाई करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement