बच्चों के लिए ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ शुरू
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 31 अगस्त (हप्र)
पोषण को बढ़ावा देने और कुपोषण को मिटाने के लिए 7वें ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ का आयोजन शनिवार को उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल, पूर्व सांसद और समाज कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष सत्य पाल जैन द्वारा कम्पोजिट आंगनबाड़ी भवन पलसोरा चंडीगढ़ में ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम के तहत एक विशेष वृक्षारोपण अभियान के साथ हुई। कार्यक्रम के दौरान प्रशासक की सलाहकार परिषद की समाज कल्याण स्थायी समिति के सदस्य दवेश मौदगिल, अनामिका वालिया, रमा मथारू, डॉ. शीनू अग्रवाल मौजूद थे।
सत्यपाल जैन ने कहा कि उद्देश्य न केवल आंगनबाड़ी लाभार्थियों के बीच पोषण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है, बल्कि यूटी चंडीगढ़ की समग्र आबादी को भी जागरूक करना है। पूर्व सांसद ने मिशन सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 टीम के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर डॉ. पालिका अरोड़ा, पीसीएस, निदेशक समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, चंडीगढ़ ने बताया कि कार्यक्रम
में 6 महीने पूरे कर चुके बच्चों के लिए पूरक आहार की शुरुआत के साथ अन्नप्राशन दिवस भी मनाया गया।