नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप विजेता खिलाड़ियों का पुष्प वर्षा से स्वागत
बरवाला, 16 जनवरी (निस)
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप विजेता खिलाड़ियों का अभिनन्दन किया गया। विजेताओं को खुली जीप में बिठाकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जलूस निकाला गया। लोगों ने कई स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ इनका स्वागत किया। मॉडल टाऊन स्थित दयानन्द पब्लिक स्कूल में इन खिलाड़ियों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यातिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने शिरकत की। अध्यक्षता एमडी सत्यवान कुंडू ने की।
प्रबंधक संदीप भनवाला ने अतिथियों का स्वागत व मंच संचालन नरेश भ्याण ने किया। प्रिंसिपल सीमा भनवाला व कोच राकेश ने बताया कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई। इसमे दयानन्द पब्लिक स्कूल के सात खिलाड़ियों जिसमें नमन, योगेश, चिराग, अरमान, आयान व अंश ने गोल्ड व वंश ने सिल्वर मेडल जीत कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
मुख्यातिथि रणधीर सिंह
धीरू, एमडी सत्यवान कुंडू व सरदानंद राजली ने विजेताओं को सम्मानित किया।