मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नाथूसरी चोपटा पंचायत समिति सदस्यों ने चेयरमैन के खिलाफ डीसी को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव

09:56 AM Nov 12, 2024 IST

ऐलनाबाद, 11 नवंबर (निस)
हलके के खंड नाथूसरी चोपटा पंचायत समिति के सदस्यों ने पंचायत समिति के चेयरमैन सूरजभान बुमरा के खिलाफ सिरसा जिला उपायुक्त को अविश्वास प्रस्ताव सौंप दिया है। अध्यक्ष सूरजभान ने इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा छोड़ कर इनेलो ज्वाइन की थी। हालांकि अविश्वास प्रस्ताव में सूरजभान के खिलाफ सदस्यों ने जिला उपायुक्त को सौंपे प्रस्ताव में लिखा है कि सूरजभान चेयरमैन ब्लाक समिति, नाथूसरी चोपटा की कार्यशेली से संतुष्ट नहीं हैं, क्योकि वह नियमों के अनुसार हाउस की सहमति के बिना कार्य कर रहे हैं, जोकि गलत है, इस कारण हम उनके खिलाफ अविश्वाश प्रस्ताव पारित करना चाहते हैं, आप कृपया करके नियनानुसार कार्यवाही करते हुए सूरजभान चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास करने की कार्यवाही करने का कष्ट करें।
30 सदस्यों वाली नाथूसरी चोपटा पंचायत समिति के सदस्यों विनोद कुमार, सोहनलाल, रामनिवास, सिलोचना, फुली, रजनी रानी, कलावती, सुनीता रानी, संतोष, संजीव कुमार, संतोष, रामपाल, मांगेराम,अंजना, आरती, सोनू, रोहतास, विकास कुमार, मुकेश कुमार, अनीता और पवन कुमार सहित 22 सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव जिला उपायुक्त को सौंपा गया है।
नाथूसरी चौपटा पंचायत समिति के चेयरमैन का चुनाव 23 दिसंबर, 2022 को सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। बीडीपीओ कार्यालय नाथूसरी चौपटा में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सूरजभान बुमरा चाहरवाला को चेयरमैन सर्वसम्मति से चुना गया और वाइस चेयरमैन मांगेराम पूनिया खेड़ी को चुना गया। चेयरमैन तथा वाइस चेयरमैन पद के लिए सर्वसम्मति से चयन के लिए समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल की अहम भूमिका  रही थी।

Advertisement

भट्टू ब्लॉक समिति चेयरपर्सन के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग 18 को

फतेहाबाद (हप्र) : भट्टू ब्लॉक समितिकी चेयरपर्सन ज्योति लूना को गत विधानसभा चुनाव में दलबदल करना महंगा पड़ता नज़र आ रहा है। उनकी कुर्सी खिसकती नजर आ रही है। ब्लॉक समिति के दो तिहाई से ज्यादा सदस्यों ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास जताया है। उपायुक्त ने एडीसी को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग करवाने का निर्देश दिए है। एडीसी की अध्यक्षता में 18 नवंबर को ब्लॉक समिति भट्टू की चेयरपर्सन ज्योति लूना के विरुद्ध अविश्वास का प्रस्ताव लाया जाएगा। गौरतलब हैं कि पूर्व विधायक दुड़ाराम के आशीर्वाद से ही ज्योति लूना चेयरपर्सन व बंसी लाल वाइस चेयरमैन बने थे, लेकिन चुनाव के दौरान ज्योति लूना दल बदल कर कांग्रेस प्रत्याशी बलवान सिंह के समर्थन में आ गई थीं। पूर्व विधायक दुड़ाराम इन दिनों चुनाव में दलबदल करके कांग्रेस में जाने वालो के विरुद्ध अभियान छेड़े हुए हैं। इससे पहले भट्टू कलां के सरपंच को निलंबित कर नया सरपंच चुना जा चुका है। अब ब्लॉक समिति चेयरपर्सन की बारी है। उल्लेखनीय है कि ब्लॉक समिति भट्टू के 21 सदस्य है। अविश्ववास प्रस्ताव पारित करवाने के लिए दो तिहाई यानी 14 सदस्यों की जरूरत है, जिनमें 16 सदस्यों ने उपायुक्त को हलफिया बयान देकर चेयरपर्सन के प्रति अविश्वास जताया है। अविश्वास जताने वालों में वाइस चेयरमैन बंसीलाल भी शामिल हैं। बंसीलाल ने आरोप लगाया कि चेयरपर्सन मनमानी कर रहीं हैं। सदस्यों के मुद्दों और मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, इसलिए सदस्यों ने उन्हें हटाने का निर्णय लिया है।

Advertisement
Advertisement