For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

प्रदेश का पहला ए-वन रेलवे जंक्शन बनेगा नरवाना : सुनीता दुग्गल

08:23 AM Aug 06, 2023 IST
प्रदेश का पहला ए वन रेलवे जंक्शन बनेगा नरवाना   सुनीता दुग्गल
नरवाना रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अधिकारियों से बातचीत करतीं सांसद सुनीता दुग्गल। -निस
Advertisement

नरेन्द्र जेठी/निस
नरवाना, 5 अगस्त
सिरसा लोकसभा की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत नरवाना रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जाएगा। यह रेलवे स्टेशन हरियाणा प्रदेश का पहला ए वन रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इस पर लगभग 20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को प्रात: 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शिलान्यास करेंगे और आमजन को संबोधित भी करेंगे। यह जानकारी सुनीता दुग्गल ने लोहचब में ग्रामीणों की समस्या सुनने व नरवाना रेलवे स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने उपरान्त दी। सांसद ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत सिरसा लोकसभा के पांच रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाएगा। इस योजना के तहत पहले फेस में सिरसा तथा नरवाना के रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाएगा, दूसरे फेस में शेष बचे रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाएगा। यह रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट की तर्ज पर पूरा वातानुकूलित होगा। इसमें पार्किंग व पार्क, कैंटीन ऐसी वेटिंग हाल सब सुविधा होगी। स्टेशन परिसर में यात्रियों को पार्क के साथ पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी। रेलवे के अधिकारियों ने जंक्शन के नए भवन की डिजाइन तैयार की है। रेलवे जंक्शन का नया भवन बनने के बाद यात्रियों के लिए परिसर में बड़ा प्रतीक्षालय बनेगा, जिसमें यात्री ट्रेनों के विलंब होने पर आराम कर सकेंगे।

गांव लोहचब में सुनीं समस्याएं
गांव लोहचब में भी सांसद ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी गांव में समस्याएं हैं उनका त्वरित आधार पर समाधान करें। सांसद सुनीता दुग्गल खरल गांव के ग्रामीणों की धरने पर पहुंची और बिजली आपूर्ति से सम्बन्धित समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों से दूरभाष पर निर्देश दिए। सांसद के आश्वासन पर खरल के ग्रामीणों ने अपना धरना स्थगित किया। सांसद सुनीता दुग्गल ने नरवाना के लोक निर्माण विश्राम गृह व ढ़ाबी टेक सिंह गांव में लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निदान कर दिया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×