योग में नरवाना स्कूल अव्वल
नरवाना, 22 अगस्त (निस)
लड़कियों की अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नरवाना में किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी और खंड समन्वय संयोजक सुरेश नैन ने जीवन में खेलों के महत्व को विस्तार रूप से समझाया और बताया कि छात्राओं को खेलकूद द्वारा परीक्षण और त्रुटि के माध्यम से प्रयोग करने, समस्याओं का समाधान खोजने, सर्वोत्तम रणनीतियों पर काम करने और नये आत्मविश्वास और कौशल विकसित करने का मौका मिलता है। प्रतियोगिता के जोनल सेक्रेटरी अनिल ढिल्लों ने बताया कि खंड के विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने प्रतियोगिता का परिणाम बताते हुए कहा कि कि अंडर-14 योग में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना, कबड्डी में राजकीय मिडिल स्कूल हरनामपुर, खो-खो में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाकल, शतरंज में शिक्षा भारती मॉडल स्कूल उझाना प्रथम रहे।