मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नरेंद्र यादव सर्वसम्मति से चुने गये अध्यक्ष

10:56 AM Dec 03, 2024 IST

गुरुग्राम, 2 दिसंबर (हप्र)
सेक्टर-46 और 45 स्थित ग्रीनवुड सिटी की सात आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने बैठक आयोजित कर ग्रीनवुड सिटी फेडरेशन की नई कार्यकारिणी का चयन किया। इस दौरान सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का चयन किया गया। ये पदाधिकारी ग्रीनवुड सिटी की बुनियादी समस्याओं और ढांचागत सुधार के लिए सामूहिक प्रयास करेंगे।
फेडरेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने सभी सदस्यों और निवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं ग्रीनवुंड सिटी के निवासियों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझ पर फिर से विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता कॉलोनी की समस्याओं को हल करना और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाना है। हम बिजली, पानी, सड़कों और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे और सरकारी विभागों के साथ मिलकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि निवासियों की भागीदारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए नियमित कार्यक्रम और जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे। इसके अलावा, सभी आरडब्ल्यूए के सामूहिक प्रयास से कॉलोनी को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
ग्रीनवुड सिटी में रहते हैं 15 सौ परिवार : ग्रीनवुड सिटी फेडरेशन को तीन साल पहले सेक्टर-46 और 45 की छह आरडब्ल्यूए के सहयोग से गठित किया गया था। इसका उद्देश्य यहां निवासियों की समस्याओं को हल करने के लिए सरकारी प्राधिकरणों से संवाद करना है। ग्रीनवुड सिटी 125 एकड़ में फैली एक निजी कॉलोनी है, जहां 7 ब्लॉकों में 1500 परिवार रहते हैं।

Advertisement

योगेश मोहन खरबंदा बने महासचिव

चुनाव में उपाध्यक्ष अजीत पूनिया, उपाध्यक्ष दीपक कपूर, महासचिव योगेश मोहन खरबंदा, संयुक्त सचिव डॉ. सभरवाल, संयुक्त सचिव विनीता खोसला, कोषाध्यक्ष अखिल चौधरी, संरक्षक रविंदर पाल सिंह, संरक्षक दिनेश नागपाल, संरक्षक कर्नल रंगी बने। जबकि सलाहकार के रूप में सुनील सुखीजा का चयन किया गया।

आदर्श कॉलोनी बनाने का प्रयास

फेडरेशन ने यह भी निर्णय लिया कि सभी आरडब्ल्यूए मिलकर सामूहिक स्तर पर कार्य करेंगी। बिजली आपूर्ति, सीवरेज व्यवस्था, सड़कोंं की मरम्मत, पार्कों का रखरखाव और सुरक्षा से संबंधित मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, सरकारी प्राधिकरणों के साथ नियमित बैठकें कर ग्रीनवुड सिटी को एक आदर्श कॉलोनी बनाने की दिशा में काम किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement