झगड़े में जीजा ने पीटकर की साले की हत्या
गुरुग्राम, 3 दिसंबर (हप्र)
आपसी झगड़े में एक जीजा ने अपने साले की पीटकर हत्या कर दी। पुुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गोविंद निवासी काटा गायघाट मुजफ्फरपुर (बिहार) के रूप में हुई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार साेमवार काे थाना बिलासपुर जिला गुरुग्राम में अजय नामक युवक को झगड़े में लगी चोटों के कारण मृत अवस्था में अस्पताल में पहुंचाने के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी। पुलिस टीम अस्पताल पहुंची तथा शव का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में रखवाया गया व मृतक के परिवार को सूचित किया गया। इस संबंध में एक व्यक्ति ने पुलिस टीम को शिकायत देकर कहा कि उसने गांव नूरपुर जिला गुरुग्राम में खेती की देखभाल के लिए गोविंद कुमार निवासी मुजफ्फरपुर बिहार एवं अजय निवासी गांव बरी सोरिया जिला सीतामढ़ी बिहार को खेत में बने ट्यूबवेल पर रखा था।