For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थ जब्त, 56 गिरफ्तार

08:11 AM Apr 28, 2024 IST
करोड़ों रुपये के नशीले पदार्थ जब्त  56 गिरफ्तार
Advertisement

मोहाली, 27 अप्रैल (हप्र)
2024 के लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। 18वीं लोकसभा के लिए सदस्य चुनने का काम 19 अप्रैल से 1 जून के बीच किया जाएगा। मोहाली जिले में मतगणना 1 जून को होगी। जिले में आदर्श आचार संहिता चुनाव की घोषणा होने के बाद ही लागू हो जाती है। लेकिन चुनाव की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दलों की तैयारियां भी तेज हो जाती हैं। मतदाताओं को लुभाने का काम शुरू हो जाता है। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद मोहाली पुलिस का एक्शन जारी है। चुनाव को प्रभावित करने के लिए लाए जा रहे अवैध शराब, ड्रग्स और धन पर एजेंसियों की मदद से ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। जांच में अब तक करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ और अवैध शराब जब्त की गई है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले चेकिंग के दौरान जिले से 544 ग्राम हेरोइन, 24 किलो अफीम, 26 किलो गांजा, 120 किलो चूरा पोस्त (भुक्की),4.5 किलो चरस व 11 हजार 830 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। मोहाली पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत 39 एफआईआर दर्ज कर 56 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक्साइज एक्ट के तहत पुलिस ने बॉर्डर एरिया से 1567.11 लीटर अवैध शराब, 1005 लीटर लाहन (शराब में इस्तेमाल होने वाला स्प्रिट) जब्त किया है। एक्साइज एक्ट के तहत पुलिस ने 37 एफआईआर दर्ज की हैं और आईएमएफएल की तस्करी के 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें 64.5 लीटर शराब केवल हरियाणा में बिक्री के लिए, 367.1 लीटर शराब केवल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए, 130.55 लीटर शराब केवल बिक्री के लिए शामिल है।
इसके अलावा 5 लाख 12 हजार 200 रुपये ड्रग मनी बरामद की है। यह सभी रिकवरी आचार संहिता लगने के 35 दिनों में पंजाब, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश की पुलिस के सहयोग से की गई है। वहीं चुनाव आचार संहिता लगने के बाद अब तक पुलिस 43 हथियारों को जब्त कर चुकी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×