मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

घर से नशीला पदार्थ बरामद, नशा तस्कर काबू

10:21 AM Nov 04, 2024 IST

पानीपत, 3 नवंबर (हप्र)
एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने तहसील कैंप के मोहित नगर में छापा मारकर एक घर से एक नशा तस्कर को 1 किलो 500 ग्राम नशीले पदार्थ गांजा सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सोहिल निवासी मोहित नगर के रूप में हुई है।
एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज एएसआई राजेंद्र ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि सोहिल अपने घर पर गांजा बेच रहा है। सूचना को पुख्ता मानते हुए उन्होंने एक टीम गठित की, जिसमें मुख्य सिपाही चांद व गाड़ी चालक ईएचसी अमित को शामिल कर मौके पर भेजा। टीम ने मौके पर दबिश देकर घर पर कमरे में बैड पर बैठे युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसकी पहचान सोहिल के रूप में हुई। पुलिस टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ अनुभव पूनिया की मौजूदगी में सोहिल के घर की तलाशी ली तो बैड के नीचे पोलीथीन से गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर एक किलो 500 ग्राम पाया गया।
एएसआई राजेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया वह नशा करने का आदी है और नशे की लत पूरी करने व शॉर्ट कट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में आरोपी ने वह गांजा दिल्ली में एक युवक से कम कीमत पर खरीद कर लाना स्वीकार किया है।
आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement