श्री शिव महापुराण कथा में सुनाया नारद मोह वृत्तांत
10:46 AM Dec 04, 2024 IST
श्री शिव महापुराण कथा में सुनाया नारद मोह वृत्तांत कालांवाली (निस) : शहर के श्री शिवबाड़ी मंदिर में 10वें मूर्ति स्थापना के अवसर पर श्री शिव महापुराण कथामृत का आयोजन किया जाएगा। 2 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक आयोजित होने वाली श्री शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन कथा व्यास आचार्य रजनीश और श्री कान्त यज्ञाचार्य ने नारद मोह और उनकी भक्ति का वर्णन किया। आचार्य ने बताया कि मानव जीवन के कल्याण के लिए पुराण में नारद भक्ति क्रमश: श्रवण, कीर्तन, स्मरण, वंदना, पूजन और आत्म निवेदन का मार्ग है। इस दौरान आचार्य ने यज्ञदत्त की कथा सुनाते हुए बच्चों को संस्कारित और सदाचारी बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि शिव भक्ति से जीवन में यश, बल, बुद्धि, विद्या और दीर्घ आयु के साथ ही सुख समृद्धि भी प्राप्ति होती है। कथा में राजकुमार जिंदल, मोहन लाल जिंदल, नीरज बांसल, राजेश भल्ला, पवन जिंदल, एडवोकेट एसके गर्ग, सुभाष अरोड़ा, विकास गर्ग, हन्नी बांसल, कृष्ण गर्ग, ओमप्रकाश बांसल, दीपक बांसल, प्रदीप काका सहित कई श्रद्वालु मौजूद रहे। 19 जरूरतमंद परिवारों को बांटे पेंशन के चेक फतेहाबाद (हप्र) : सरबत दा भला संस्था पूरे विश्व में समाज सेवा के कार्य कर रही है। इसके तहत मंगलवार को स्थानीय रघुनाथ मंदिर फतेहाबाद में डाॅ. स्वामी दिव्यानंद महाराज ने 19 जरूरतमंद परिवारों को मासिक सहायता पेंशन के चेक वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संस्था जरूरतमंदों की मदद कर पुण्य की भागी बन रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा ने भी संस्था के कार्यों की सराहना की। संस्था अध्यक्ष रसप्रीत सिंह ग्रोवर ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सिटी वेलफेयर क्लब अध्यक्ष विनोद अरोड़ा, प्रोजेक्ट इंचार्ज ललित चौधरी, देवेंद्र मोंगा, महेश शर्मा,बनवारी गहलोत, अशोक जाखड़, मंदिर अध्यक्ष टेकचंद मिड्ढा, नरेश सरदाना, उमंग सरदाना, तिलकराज मोंगा सहित गणमान्य व्यक्ति और सदस्य उपस्थित रहे। शादी में यूपी गया परिवार, चोरों ने खंगाला घर कालांवाली (निस) : शहर के दादू रोड पर स्थित भट्टू कलोनी में एक परिवार यूपी में शादी समारोह में शिरकत करने गया हुआ था। पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर सोना-चांदी के जेवरात, नकदी सहित हजारों रुपये का सामान ले उड़े। घटना की सूचना मिलते ही कालांवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी हासिल की। चोरी हुए सामान का सही अनुमान परिवार के यूपी से लौटने के बाद ही लग पाएगा। अजय कुमार निवासी वार्ड नंबर 15 मंडी कालांवाली ने बताया कि उसके चाचा सहलाद कुमार निवासी भट्टू अपने भतीजे की शादी में परिवार सहित 18 नवंबर से यूपी में गए हुए हैं। उसके चाचा ने पड़ोसियों को पौधों को पानी डालने के लिए फोन किया तो उन्होंने देखा कि मकान के अंदर के गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है। उन्होंने मकान मालिक सहलाद कुमार और कालांवाली पुलिस को सूचना दी।
कालांवाली (निस) : शहर के श्री शिवबाड़ी मंदिर में 10वें मूर्ति स्थापना के अवसर पर श्री शिव महापुराण कथामृत का आयोजन किया जाएगा। 2 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक आयोजित होने वाली श्री शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन कथा व्यास आचार्य रजनीश और श्री कान्त यज्ञाचार्य ने नारद मोह और उनकी भक्ति का वर्णन किया। आचार्य ने बताया कि मानव जीवन के कल्याण के लिए पुराण में नारद भक्ति क्रमश: श्रवण, कीर्तन, स्मरण, वंदना, पूजन और आत्म निवेदन का मार्ग है। इस दौरान आचार्य ने यज्ञदत्त की कथा सुनाते हुए बच्चों को संस्कारित और सदाचारी बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि शिव भक्ति से जीवन में यश, बल, बुद्धि, विद्या और दीर्घ आयु के साथ ही सुख समृद्धि भी प्राप्ति होती है। कथा में राजकुमार जिंदल, मोहन लाल जिंदल, नीरज बांसल, राजेश भल्ला, पवन जिंदल, एडवोकेट एसके गर्ग, सुभाष अरोड़ा, विकास गर्ग, हन्नी बांसल, कृष्ण गर्ग, ओमप्रकाश बांसल, दीपक बांसल, प्रदीप काका सहित कई श्रद्वालु मौजूद रहे।