For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जापान की जाइका देगी किसानों को बाजार, हरियाणा सरकार से हो चुका है एमओयू

10:40 AM Dec 04, 2024 IST
जापान की जाइका देगी किसानों को बाजार  हरियाणा सरकार से हो चुका है एमओयू
नारनौल में मंगलवार को जापानी प्रतिनिधिमंडल को जानकारी देते जिला बागवानी अधिकारी डा. प्रेम कुमार। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 3 दिसंबर (हप्र)
दुनिया के बड़े विकास संगठनों में से एक जापान की जाइका (जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी) किसानों को उनके उत्पाद के लिए वैश्विक बाजार देगी। इस संबंध में एजेंसी ने हरियाणा सरकार के साथ एमओयू भी किया है। जाइका के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने आज जिला महेंद्रगढ़ में फील्ड विजिट किया तथा किसानों के साथ बातचीत की।
सबसे पहले इस प्रतिनिधिमंडल ने बागवानी कार्यालय का दौरा किया। उन्होंने जाइका प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट आने के बाद किसानों को उनके उत्पादों के अधिक दाम मिल पाएंगे तथा किसानों की आमदनी बढ़ाने का कार्य जाइका प्रोजेक्ट के माध्यम से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके तहत बागवानी किसानों द्वारा उनके उत्पाद मार्केट में बेचना सरल हो जाएगा। जाइका प्रतिनिधिमंडल डिप्टी चीफ एडवाइजर ताकेसी इकेडा, ट्रेनर ताकहिरो ताकागाकी, नेशनल कंसलटेंट डॉ. उमेश बाबू ने बागवानी किसानों से यहां उगाई जाने वाली सब्जियां तथा फलों के बारे में जानकारी ली।
प्रतिनिधिमंडल ने जिले के गांव ढाणी बाठोठा में फील्ड विजिट भी किया तथा गांव के प्रगतिशील किसान रविदत्त, संजय, रोहतास तथा योगेश खानपुर से संवाद कर किसानों को आमदनी बढ़ाने के तरीके बताए। उन्होंने किसानों को ग्रेडिंग-पैकिंग करके अपने उत्पाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेचने व किसानों से छोटे-छोटे समूह बनाकर अपने उत्पादन बाहर भेजने के लिए जागरूक किया।
इस दौरान किसानों ने बताया कि उन्हे बाजार में अपने उत्पादन बेचने के लिए पैसों की समस्या आती है। इसके कारण उनकी फसल में आई लागत भी पूरी नहीं हो पाती। ऐसे में अगर आसपास में कोई प्रोसेसिंग यूनिट लग जाए तो किसान अपनी सब्जिया वहां पहुंचाकर दूसरे उत्पाद तैयार कर सकते हैं। जिला बागवानी अधिकारी डा. प्रेम कुमार ने बताया कि जाइका प्रोजेक्ट हरियाणा में जल्द ही शुरू होने जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement