मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नपा चेयरपर्सन ने किया सैनी भवन में विकास कार्यों का उद्घाटन

08:00 AM Aug 14, 2024 IST
कैथल सैनी भवन में 60 लाख के विकास कार्यों का उद्घाटन करतीं चेयरपर्सन सुरभि गर्ग। -हप्र

कैथल, 13 अगस्त (हप्र)
नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कहा कि शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं। जितना विकास पिछले दो सालों में वार्डों में हुआ है, इतने विकास कार्य इससे पहले कभी नहीं हुए। सुरभि गर्ग वार्ड नंबर 29 में चंदाना गेट स्थित जिला सैनी भवन में 60 लाख रुपये से पूरे हुए विकास कार्यों का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि सैनी समाज ने आगे बढ़कर भाजपा को सत्ता में लाने के लिए अहम भूमिका निभाई है, अब समाज का ऋण उतारने का समय है। सुरभि गर्ग ने बताया कि चंदाना गेट चौक पर 20 लाख रुपये से ज्योतिबा फुले स्मारक बनेगा। इसके निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके साथ-साथ वार्ड नंबर 16 स्थित सैनी धर्मशाला में 31 लाख रुपये से निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है और जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। वहीं जिला सैनी भवन में 60 लाख रुपये का काम पूरा हो गया है। अन्य बचे हुए कार्य को लेकर 31 लाख रुपये की घोषणा की गई है, जल्द ही यहां काम शुरू हो जाएगा।

Advertisement

जिला सैनी सभा ने चेयरपर्सन को पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित

जिला सैनी सभा के प्रधान धर्मवीर सैनी, पार्षद राज सैनी, जग्गा सैनी, सरपंच सोनू खानपुर, सरपंच अनिल सजूमा, पूर्व सरपंच सुरजीत सैनी, पार्षद रामफल सैनी, निरंजन सैनी, रिंकू सैनी, ओम प्रकाश मीरा, कृष्ण सैनी, बीरभान सैनी, पूर्व प्रधान मोहन लाल सैनी, प्रधान सतीश सैनी, सत्यवान सैनी, लक्ष्मण सैनी, संदीप सैनी, शमशेर सैनी, अवतार सैनी ने बताया कि सैनी भवन में अब तक 60 लाख रुपये का कार्य नगर परिषद की तरफ से किया जा चुका है। मुखयद्वार सहित खिडक़ी, दरवाजे व अन्य कार्य को लेकर 31 लाख रुपये की घोषणा चेयरपर्सन ने की है, जो सराहनीय है। कार्यक्रम में चेयरपर्सन को पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया गया। चेयरपर्सन ने कार्यक्रम में पौधा रोपण भी किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement