नांदल खाप का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
रोहतक (हप्र) :
गांव बोहर स्थित नांदल भवन में रविवार को नांदल खाप ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। प्रधान ओमप्रकाश नांदल की अध्यक्षता में हुये कार्यक्रम में दसवीं व बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों, खेलों में प्रदेश व देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों व अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया। प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने कहा कि यह बहुत ही गर्व का विषय है कि हमारे विद्यार्थी तथा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बलबूते पर पूरे देश व प्रदेश में नांदल खाप का नाम रोशन कर रहे हैं। कॉमनवेल्थ खेलों में खाप की पुत्रवधु पूजा सिहाग नांदल ने कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर खाप का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि एक वैज्ञानिक डॉ. हरीश नांदल जिसने इसरो में बतौर वैज्ञानिक रहते हुए मार्स पर पानी की खोज की और उस जगह का नाम अपने पैतृक गांव के नाम पर ‘बोहर क्रयेटर मार्स’ नामकरण कर विश्व में गांव व खाप का मान बढ़ाया है।