मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नगर परिषद टीम ने मीट की 11 दुकानों को किया सील

08:07 AM Jan 16, 2025 IST

बहादुरगढ़, 15 जनवरी (निस)
शहर में आबादी एरिया के बीच चल रही मीट की अवैध दुकानों के खिलाफ नगर परिषद टीम अधिकारियों की ओर से कार्रवाई की गई है। नाहरा-नाहरी फ्लाईओवर के आसपास 11 दुकानें सील की गई हैं।
बहादुरगढ़ में जगह-जगह मीट की अवैध दुकानें खुली हुई हैं। आबादी के बीच मौजूद इन दुकानों को लेकर लोग लगातार एतराज जता रहे थे। इस संबंध में शिकायतें भी दी गई थी। शिकायतों पर आखिरकार नगर परिषद की ओर से संज्ञान लिया गया।
बुधवार को नगर परिषद की टीम ने नाहरा, नाहरी फ्लाईओवर के नीचे लाइनपार क्षेत्र में दस्तक दी। नव सफाई निरीक्षक सुनील हुड्डा के नेतृत्व में टीम ने यह कार्यवाही की है। सुनील हुड्डा के अनुसार, मीट की 11 अवैध दुकानें बंद करा दी गई हैं। जो दुकानें रह गई, उन्हें भी सील किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement