बाजारों में उतरी नप की टीम, अतिक्रमणकारियों के काटे चालान
रेवाड़ी, 5 नवंबर (हप्र)
त्यौहार का सीजन खत्म होते ही नगर परिषद की टीम बाजारों में उतरकर चालान काट रही है। मंगलवार को 16 अतिक्रमणकारी दुुकानदारों का चालान काट कर चेतावनी दी गई कि अब अतिक्रमण किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। नगर परिषद अधिकारियों को सख्त तेवर देखकर व्यापारी सामान को दुकानों में ठूंसने लगे और कुछ ही मिनटों में बाजारों से अतिक्रमण गायब हो गया। नगर परिषद की ओर से शहर के काठमंडी, रेलवे रोड, गोकल बाजार व मोती चौक बाजार में दुकानों के बाहर सामान रखने वाले 16 दुकानदारों के चालान काटे गए। हालांकि नप की इस कार्रवाई का दुकानदारों ने विरोध भी किया। नप अधिकारियों ने कहा कि किसी दुकानदार ने निर्धारित स्थान से आगे दुकान का सामान रखा तो 5 हजार रुपये का चालान काटा जाएगा। मंगलवार को अधिकारियों ने बाजार में करीब 20 दुकानदारों का सड़क पर रखा सामान भी जब्त किया। उन्होंने चेतावनी दी कि चालान काटने के साथ सामान भी जब्त किया जाएगा।