मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाजारों में उतरी नप की टीम, अतिक्रमणकारियों के काटे चालान

07:59 AM Nov 06, 2024 IST
रेवाड़ी के बाजार में मंगलवार को अतिक्रमण करने वाले दुकानदार का चालान काटती नप की टीम। -हप्र

 

Advertisement

रेवाड़ी, 5 नवंबर (हप्र)
त्यौहार का सीजन खत्म होते ही नगर परिषद की टीम बाजारों में उतरकर चालान काट रही है। मंगलवार को 16 अतिक्रमणकारी दुुकानदारों का चालान काट कर चेतावनी दी गई कि अब अतिक्रमण किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। नगर परिषद अधिकारियों को सख्त तेवर देखकर व्यापारी सामान को दुकानों में ठूंसने लगे और कुछ ही मिनटों में बाजारों से अतिक्रमण गायब हो गया। नगर परिषद की ओर से शहर के काठमंडी, रेलवे रोड, गोकल बाजार व मोती चौक बाजार में दुकानों के बाहर सामान रखने वाले 16 दुकानदारों के चालान काटे गए। हालांकि नप की इस कार्रवाई का दुकानदारों ने विरोध भी किया। नप अधिकारियों ने कहा कि किसी दुकानदार ने निर्धारित स्थान से आगे दुकान का सामान रखा तो 5 हजार रुपये का चालान काटा जाएगा। मंगलवार को अधिकारियों ने बाजार में करीब 20 दुकानदारों का सड़क पर रखा सामान भी जब्त किया। उन्होंने चेतावनी दी कि चालान काटने के साथ सामान भी जब्त किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement