मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नपा तावड़ू : सुनीता सोनी 3,257 वोटों से बनीं चेयरपर्सन

08:07 AM Mar 13, 2025 IST
featuredImage featuredImage
तावडू में सुनीता सोनी को प्रमाण पत्र देते एसडीएम संजीव। -हप्र

गुरुग्राम (हप्र)

Advertisement

नगरपालिका तावड़ू आम चुनाव में चेयरपर्सन पद के लिए 16 वार्डों की मतों की गिनती 2 राउंड में पूरी की गई। चेयरपर्सन उम्मीदवार सुनीता सोनी ने 3,257 वोट लेकर जीत हासिल की। दूसरे नंबर पर पायल सोनी ने 3 हजार 140 व तीसरे नंबर पर पूनम देवी ने 2 हजार 948 वोट प्राप्त किए। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम संजीव कुमार ने सुनीता सोनी को जीत का प्रमाण-पत्र सौंपा। इस अवसर पर डीसी विश्राम कुमार मीणा भी मौजूद रहे। वहीं वार्ड 1 से विमला देवी पहले ही निर्विरोध चुनी जा चुकी हैं। वार्ड 2 से मनीषा, 3 से सोनू शर्मा, 4 से राखी वत्स, 5 से तरुण, 6 में राहुल तंव, 7 से धर्मेंद्र, 8 से निरंजन कुमार, 9 से पूनम ने 363, 10 से विजयपाल, 11 से महेश कुमार, 12 से राजेश शर्मा, 13 से चिराग भारद्वाज, 14 से मदन मोहन, 15 से पंकज तनेजा, 16 से शुभलता ने 586 वोट लेकर जीत हासिल की।

Advertisement
Advertisement