नपा तावड़ू : सुनीता सोनी 3,257 वोटों से बनीं चेयरपर्सन
गुरुग्राम (हप्र)
नगरपालिका तावड़ू आम चुनाव में चेयरपर्सन पद के लिए 16 वार्डों की मतों की गिनती 2 राउंड में पूरी की गई। चेयरपर्सन उम्मीदवार सुनीता सोनी ने 3,257 वोट लेकर जीत हासिल की। दूसरे नंबर पर पायल सोनी ने 3 हजार 140 व तीसरे नंबर पर पूनम देवी ने 2 हजार 948 वोट प्राप्त किए। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम संजीव कुमार ने सुनीता सोनी को जीत का प्रमाण-पत्र सौंपा। इस अवसर पर डीसी विश्राम कुमार मीणा भी मौजूद रहे। वहीं वार्ड 1 से विमला देवी पहले ही निर्विरोध चुनी जा चुकी हैं। वार्ड 2 से मनीषा, 3 से सोनू शर्मा, 4 से राखी वत्स, 5 से तरुण, 6 में राहुल तंव, 7 से धर्मेंद्र, 8 से निरंजन कुमार, 9 से पूनम ने 363, 10 से विजयपाल, 11 से महेश कुमार, 12 से राजेश शर्मा, 13 से चिराग भारद्वाज, 14 से मदन मोहन, 15 से पंकज तनेजा, 16 से शुभलता ने 586 वोट लेकर जीत हासिल की।