जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे प्रतिनिधि : गुर्जर
राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 13 मार्च
फरीदाबाद नगर निगम के चुनाव में केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का खूब जलवा देखने को मिला। चुनाव में भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने देश में सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड बनाया है, वहीं कुल 46 पार्षदों में से 39 भाजपा पार्षदों ने जीत दर्ज कर फरीदाबाद में एकतरफा भाजपा का कमल खिलाया है। बड़ी बात ये है कि शेष बचे निर्दलीय पार्षद भी कृष्णपाल गुर्जर के निवास पर पहुंच अपने समर्थन का ऐलान कर रहे हैं। बता दें कि फरीदाबाद में मेयर सहित पार्षदों का चुनाव एक तरह से केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के संयोजन में लड़ा जा रहा था। चुनाव प्रचार में गुर्जर के आगमन को पार्षद प्रत्याशी एक तरह से अपनी जीत की गारंटी मान रहे थे।
यहां यह भी गौरतलब है कि कृष्णपाल गुर्जर ने चुनाव प्रचार के दौरान ही दावा कर दिया था कि इस बार मेयर की जीत देश में सबसे अधिक वोटों की जीत का रिकार्ड बनाएगी तथा कांग्रेस को बड़ी पराजय का मुंह देखना पड़ेगा और हुआ भी वही। यहां निगम में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने 316851 वोटों से बड़ी जीत दर्ज कर देश में जीत का ऐतिहासिक रिकार्ड बनाया।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद नगर निगम की मेयर सुनीता दयाल ने 287656 वोटों से जीत दर्ज की थी। गुर्जर के निवास और कार्यालय पर फरीदाबाद के जीते हुए पार्षदों का ताता लग रहा है।
कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद वासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर यह साबित कर दिया है कि विकास व सुशासन की राजनीति भाजपा करती है। जनता की अपेक्षाओं और भरोसे पर तमाम प्रतिनिधि खरे उतरेंगे।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में भाजपा की महापौर पद की प्रत्याशी को इतनी बड़ी विजय देकर एक इतिहास रचा है। फरीदाबाद के मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सैनी कैबिनेट मंत्री मनोहरलाल और नगर निगम में भाजपा के पिछले कामों पर मुहर लगाई है। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि जिस विश्वास के साथ उन्होंने उन पर भरोसा किया है वह उस पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में किए गए हर वादे को पूरा किया जाएगा। जो भी समस्याएं निगम क्षेत्र में हैं, उन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने नवनिर्वाचित मेयर सहित सभी पार्षदों से जनता की सेवा में जुट जाने का आह्वान किया है।