For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

नफे सिंह हत्याकांड सी.बी.आई. ने पंचकूला कोर्ट में दायर की याचिका

11:54 AM Jun 02, 2024 IST
नफे सिंह हत्याकांड  सी बी आई  ने पंचकूला कोर्ट में दायर की याचिका
Advertisement

बहादुरगढ़, 1 जून (निस)
इनेलो प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक नफे सिंह राठी हत्याकांड को लेकर सीबीआई ने पंचकूला कोर्ट में गिरफ्तार आरोपियों को लेकर चार्जशीट दायर की है। इस हत्याकांड में पुलिस अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जबकि दो शूटर अभी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। हत्याकांड के पीछे असल वजह क्या रही और किन लोगों के कहने पर इस वारदात को अंजाम दिया गया। इसको लेकर सीबीआई पिछले एक महीने से गहन छानबीन में जुटी हुई है। सीबीआई की ओर से कैंप कार्यालय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बहादुरगढ़ में बनाया हुआ है। तीन दिन पहले सीबीआई ने एफआईआर में नामजद सात आरोपियों से तीन घंटे तक विभिन्न सवालों को लेकर पूछताछ भी की थी।
गैंगस्टर नंदू ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली थी, लेकिन इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले असली साजिशकर्ता के नाम का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। सीबीआई ने गत मंगलवार को नफे सिंह राठी हत्याकांड को लेकर बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नरेश कौशिक, बहादुरगढ़ नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कर्मबीर राठी, उनके बेटे कमल के अलावा पूर्व मंत्री मांगेराम के बेटे सतीश नंबरदार और स्वर्गीय जगदीश नंबरदार के बेटे गौरव और राहुल से पूछताछ की थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×