सनातन धर्म में गोवर्धन पूजा का पौराणिक महत्व : निखिल मदान
सोनीपत, 2 नवंबर (हप्र)
विधायक निखिल मदान ने कहा कि सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार दीपावली के अगले दिन की जाने वाली गोवर्धन पूजा का शास्त्रों में विशेष महत्व है। गोवर्धन पूजा पर हम सबको प्रकृति, पर्यावरण और गौ संरक्षण का प्रण लेना चाहिये।
विधायक मदान ने शनिवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर विश्वकर्मा धर्मशाला ककरोई रोड, सिद्धपीठ लक्ष्मीनारायण बालाजी मंदिर, महावीर कॉलोनी, राम बाजार, मोहल्ला कलां, सुंदर सांवरी, इंडियन कॉलोनी गोहाना बाई पास, सरदारों वाली गली, मिर्च मंडी व गुड मंडी में आयोजित अन्नकूट भंडारों में शामिल होकर प्रसाद वितरण किया और लोगों को गोवर्धन पूजा और विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनायें दी।
विधायक मदान ने विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर भगवान विश्वकर्मा धर्मशाला ककरोई रोड पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर विश्व के सर्वश्रेष्ठ शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा को नमन किया और कार्यकम में उपस्थित विश्वकर्मा समाज के सभी लोगों को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र निर्माण में विश्वकर्मा समाज का योगदान अतुलनीय है और वो सभी शिल्पकारों और कामगारों को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर शुभकामनाएं देते है।
गोवर्धन पूजा और विश्वकर्मा पूजा जैसे धार्मिक आयोजनों से आपसी सद्भाव बढ़ता है और समाज की 36 बिरादरी में आपसी प्यार प्रेम बढ़ता है।
इस अवसर पर मास्टर जगदीश, अत्तर सिंह, सतपाल बालाजी, जगदीश जांगड़ा, बिजेंद्र शास्त्री, नरेश वर्मा, रामचंद्र पांचाल, उमाशंकर गौतम, सुरेश भारद्वाज, संजय कुकड़ेजा, साहिल, अर्पित कामरा, जतिन, करण चौधरी, बिल्लू पांचाल, हरिओम जांगड़ा, कुलदीप वत्स व सोनू आदि भी मौजूद रहे।