For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चुनाव को लेकर मेरे आकलन हमेशा ठीक होते हैं : विज

08:33 AM Oct 10, 2024 IST
चुनाव को लेकर मेरे आकलन हमेशा ठीक होते हैं   विज
Advertisement

अम्बाला, 9 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैं लोगों की नब्ज को जानता हूं। किसी भी प्रदेश में चुनाव को लेकर मेरे आकलन हमेशा ठीक रहते हैं। उन्होंने कहा कि जब से चुनाव शुरू हुए तब से मेरे बयान निकाल कर देख लीजिए और मैंने कहा था कि तीसरी बार हरियाणा में बिना किसी सहयोग के भाजपा की सरकार बनेगी। जबकि हमारे बड़े नेताओं ने कहा कि 20, 25, 30 सीट आएंगी लेकिन मैंने कहा कि सरकार हमारी बनेगी। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि मेरे जैसे साधारण से व्यक्ति को सात बार विधायक बनाया। उसके लिए मैं अंबाला की छावनी की जनता का जितना आभार व्यक्त करूं, उतना कम है। विज आज मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। कहा कि लालकृष्ण आडवाणी को छोड़कर मैंने कभी किसी स्टार प्रचारक को नहीं बुलाया। उन्होंने कहा कि मैंने आठ चुनाव लड़े हैं और उनमें से सात चुनाव मैंने जीते हैं और मेरे स्टार प्रचारक मेरे कार्यकर्ता है। उन्होंने कहा कि चुनाव में बाहर से कार्यकर्ताओं को भेजा जाता है और हमारे पास भी कार्यकर्ता भेजे गए थे। उसके लिए मैंने कह दिया कि हमारे पास रोटी खिलाने के पैसे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में एक बार में ही उम्मीदवार की इतनी विरोधी लहर हो जाती है कि अच्छे-अच्छे उखड़ जाते हैं । इस बार हरियाणा प्रशासन ने भी मेरा डटकर विरोध किया। छावनी में प्राथमिकताओं के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि इस बारे में आने वाला समय बताएगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की हार के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है और इसका सबसे बड़ा धक्का प्रदेश अध्यक्ष को लगना चाहिए। जाति पाति की राजनीति के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि मैंने आज तक कभी भी जाति पाती की राजनीति नहीं की और ना ही कभी करूंगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement