मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भरत मिलाप देखकर आंखें हुयीं नम

11:21 AM Oct 14, 2024 IST
फरीदाबाद में रविवार को दशहरा मैदान में भरत-मिलाप कार्यक्रम में विधायक धनेश अदलक्खा भगवान राम, भरत की आरती करते हुए। -हप्र

फरीदाबाद, 13 अक्तूबर (हप्र)
सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर-1 एवं पंजाबी सभा ने दशहरा पर्व सम्पन्न होने के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली। वहीं राम-भरत मिलाप का मनमोहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया व पंजाबी सभा के प्रधान राज कुमार वोहरा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में पूर्व विधायक चंद्र भाटिया मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा विधायक धनेश अदलक्खा ने की। विधायक धनेश अदलक्खा शोभायात्रा में शामिल हुये। भरत मिलाप को देखकर हर आंख नम हो गई। इस दौरान आशीष अरोड़ा राम, मनोज शर्मा लक्ष्मण, जतिन गांधी भरत, राजा भाटिया शत्रुघ्न, दीया गुलाटी सीता माता, गौरव गुलाटी हनुमान तथा कुलदीप सिंह गणेश भगवान की वेशभूषा में वास्तविक रुप में लग रहे थे। इस अवसर पर निवर्तमान महापौर सुमन बाला, पूर्व पार्षद सरदार जसवंत सिंह, मनोज नासवा सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
होडल (निस) : रामलीला कमेटी ने रविवार को सती सरोवर पर भरतमिलाप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार को दशहरा के रावण दहन के बाद रविवार को पथवारी मंदिर से सती सरोवर तक राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता, हनुमान की आकर्षक झांकियां निकाली गई।
होडल के सती सरोवर गेट से लेकर मंच तक राम, लक्ष्मण भरत, शत्रुघ्न, हनुमान के मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पं कूलभूषण शास्त्री,नवीन कत्याल, रामलीला कमेटी प्रधान अनिल गर्ग, नेहरू एडवोकेट, पवन गोयल, शिव कुमार गर्ग, राजेश गर्ग, नवीन गर्ग, नितिन गर्ग, अलॉयन्स क्लब सचिव बलराम बंसल, शशि भूषण गर्ग, रामकिशन गोयल, सोनू सिंगला मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement