मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुस्लिम कारीगरों ने तैयार किए रावण, कुंभकरण के पुतले

08:46 AM Oct 10, 2024 IST
जगाधरी में करीगरों द्वारा तैयार किए गए रावण आदि के पुतले। -हप्र

जगाधरी, 9 अक्तूबर (हप्र )
विजय दशमी उत्सव को लेकर जगाधरी आदि इलाकों में तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। श्री रामलीला भवन जगाधरी की कमेटी द्वारा इस बार भी बुराई पर अच्छाई की विजय का पर्व दशहरा श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया जाएगा। दहन के लिए रावण, कुंभकरण तथा मेघनाथ के पुतले बनाने का कार्य कारीगरों द्वारा करीब-करीब पूरा कर लिया गया है। इनमें आतीशबाजी लगाने का कार्य शेष रहा गया है। जगाधरी में कई सालों से पुतलों बनाने का कार्य यूपी के सहारनपुर इलाके के मुस्लिम कारीगरों द्वारा किया जा रहा है। इस बार भी नदीम ने अपने 5 साथियों के साथ रावण, कुंभकरण व मेघनाथ का पुतला तैयार किया। नदीम के अनुसार रावण का पुतला 55 फुट, मेघनाथ का 45 फुट व कुंभकरण का पुतला उन्होंने 50 फुट ऊंचा तैयार किया है। नदीम ने बताया कि पुतले बनाने का कार्य वे श्रद्धा व आस्था से करते हैं।

Advertisement

Advertisement