Murder in Hansi: हरियाणा के हांसी में युवक की गोली मारकर हत्या
पंकज नागपाल/निस, हांसी, 21 जनवरी
Murder in Hansi: हरियाणा के हांसी में रंजिश के कारण एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना हांसी से 3 किलोमीटर दूर ढाणी चादरपुर गांव में गत रात्रि लगभग आठ बजे की है। घटना के वक्त युवक कुलदीप किरयाणा की दुकान पर अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के दौरान 4-5 बदमाश अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर आए। दुकान के पास रुकते ही उन्होंने कुलदीप पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। लगभग 4-5 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें से दो गोलियां कुलदीप के सीने में लगी। कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कुलदीप के दोस्त वहां से भाग निकले।
गांववालों ने दी पुलिस को सूचना
फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हुए। कुलदीप को खून से लथपथ पड़ा हुआ था। तत्काल डायल 112 पर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
रंजिश बनी हत्या का कारण
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि हत्या का कारण रंजिश थी। घटना के पीछे मदन उर्फ बच्ची नामक बदमाश का हाथ है। मदन ने अपने साथियों के साथ आकर कुलदीप पर हमला किया।
बताया जा रहा है कि 2018 में चाचा महावीर की हत्या का आरोप कुलदीप पर पर लगा था। मामले में समझौते के बाद कुलदीप को जेल से रिहा कर दिया गया था। पुलिस का मानना है कि इसी रंजिश के चलते मदन ने अपने चाचा की हत्या का बदला लेने के लिए कुलदीप पर फायरिंग की।
घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।