For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News: 200 करोड़ के इन्वेस्टमेंट मामले में Vuenow कंपनी के दफ्तरों में ED की दबिश

12:20 PM Jan 21, 2025 IST
haryana news  200 करोड़ के इन्वेस्टमेंट मामले में vuenow कंपनी के दफ्तरों में ed की दबिश
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, 21 जनवरी, जींद

Advertisement

Haryana News: हरियाणा, पंजाब और उत्तरी भारत के कई राज्यों में डेटा बैंक और सर्वर रेंटिंग के नाम पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। ईडी ने हरियाणा के जींद समेत कई जगहों पर कंपनी "वी नाऊ" (Vuenow) के दफ्तरों पर छापेमारी की।

चार साल पहले अस्तित्व में आई। इस कंपनी के प्रमोटर निदेशक पंजाब के सुरेंद्र सिंह बताए जा रहे हैं। कंपनी ने लाखों लोगों को 14% से अधिक लाभ का लालच देकर इन्वेस्टमेंट के लिए प्रोत्साहित किया। योजना के तहत 1.5 लाख रुपये की इन्वेस्टमेंट पर हर महीने लगभग 8,000 रुपये का रेंट खातों में डाला गया, जिससे लोगों को भरोसा हुआ। इस भरोसे का फायदा उठाकर कंपनी ने बड़े पैमाने पर निवेश करवाया।

Advertisement

जींद में कंपनी की गतिविधियां

कंपनी का एक बड़ा दफ्तर जींद के हुडा जिला शॉपिंग सेंटर में एचडीएफसी बैंक के पास स्थित है। इसके अलावा, जींद के झांझ गांव में कई एकड़ जमीन लीज पर ली गई थी, जहां डेटा बैंक के निर्माण की योजना थी।

कांग्रेस नेता के निवेश की भी चर्चा

सूत्रों के अनुसार, इस कंपनी में हरियाणा के एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता के करीबी ने भी करोड़ों रुपये का निवेश किया है। हालांकि, इस संबंध में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

लोगों में मचा हड़कंप

ईडी की छापेमारी के बाद जींद समेत अन्य क्षेत्रों में हजारों निवेशकों में हड़कंप मच गया है। जिन लोगों ने अपनी जमा-पूंजी इस कंपनी में लगाई थी, वे अब अपने पैसे डूबने की आशंका से चिंतित हैं।

ईडी की जांच जारी

ईडी इस मामले में गहन जांच कर रही है और कंपनी के प्रमोटरों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यह देखा जा रहा है कि कंपनी ने लोगों से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कहां और कैसे किया।

Advertisement
Tags :
Advertisement